नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 0 7 अप्रैल को नवादा पहुचेंगे। लोकसभा चुनाव को ले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नगर के कुंती नगर मैदान में दिन 11 बजे जनसभा का संबोधित करेंगे ।
पीएम नरेंद्र मोदी एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन की तैयारी शुरू हो गई है । इसको लेकर मगध व जिला के तमाम अधिकारी पीएम नरेंद्र मोदी के सभा स्थल का जायजा लिया। नवादा की धरती पर दूसरी बार नरेंद्र मोदी का आगमन होने जा रहा है। इसके पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे गिरिराज सिंह के पक्ष में पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया था। जिस स्थल पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम होगा उस स्थल का अधिकारियों द्वारा जायजा लिया जा रहा है और लोगों से चुनावी रैली में शामिल होने की अपील जा रही है ।
Post a Comment