जिला टॉपर सपना को किया गया सम्मानित - District Topper

👉

जिला टॉपर सपना को किया गया सम्मानित - District Topper


कौआकोल
। प्रखण्ड के उच्च माध्यमिक विद्यालय नावाडीह से इंटर की परीक्षा में शामिल होकर राज्य भर में छठा स्थान पाई जिला टॉपर सपना कुमारी को बुधवार को सम्मानित किया गया। बापू इंटर विद्यालय पांडेयगंगौट में समारोह आयोजित कर सपना को विद्यालय परिवार को ओर से सम्मानित किया गया। आयोजित सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार के द्वारा सपना को ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी,डायरी एवं कलम देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य अजय कुमार ने कहा कि सपना शुरू से ही मेधावी एवं लगनशील छात्रा रही है। उन्होंने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर शिक्षक सुरेन्द्र नारायण,ओमप्रकाश कुमार,संदीप कुमार,आरती कुमारी,अन्नू सिंह,अंजली,सुमन,आराधना,चन्दन आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post