अपने काम और ईमानदारी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते एसपी कार्तिक के शर्मा - S P Sharma

👉

अपने काम और ईमानदारी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते एसपी कार्तिक के शर्मा - S P Sharma


विप्र।संवाददाता

(नवादा) निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को नवादा जिले में एसपी के रूप में कार्तिकेय शर्मा का पद स्थापन किया है। एसपी अपने ईमानदारी और निष्पक्ष कम को लेकर जिस जिले में आज तक रहे हैं। उसे जिले में चर्चा में रहते हैं और इनका काम करने का तरीका बहुत अलग है। भारत के टॉप 10 आईपीएस अधिकारियों के रैंक में इनका नाम आता है।ईमानदारी और निष्पक्ष काम करने और सशक्त एसपी के रूप में जाने जाते हैं। अपराध नियंत्रण,अवैध खनन शराब तस्करी और बेहतर पुलिसिंग किस तरीके से होता है। इसे यह पूरी लगन और ईमानदारी और शक्ति के साथ लागू करते हैं। कुछ दिन पहले ही नवादा के पड़ोसी जिले शेखपुरा में इनकी पोस्टिंग थी,जहां उनके नाम से अपराधी ही नहीं बल्कि इनके डिपार्टमेंट के भी थानेदार कापते थे। नवादा जिले में भी ऐसे कई थानेदार हैं जो खुलेआम राजनीतिक दलों के प्रवक्ता बने हुए हैं और पब्लिक डोमेन में जाकर उनके लिए प्रवक्ता के रूप में बात करते हैं। एसपी कार्तिक के शर्मा के रीजन में ऐसे थानेदार को ज्यादा दिन थाने में थानेदार बनकर रह पाना मुश्किल हो जाएगा। इनके पदस्थापना के बाद जिले के थाने में पदस्थापित बड़ा बाबू इनकी कुंडली और उनके कार्य करने की शैली के बारे में पता लगाने में जुटे हुए हैं की नए साहब कैसे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post