हिसुआ की बेटी परी सिंह ने मिस्टर एंड मिस इंडियाज बेस्ट सुपर मॉडल खिताब में रही रनर विजेता

👉

हिसुआ की बेटी परी सिंह ने मिस्टर एंड मिस इंडियाज बेस्ट सुपर मॉडल खिताब में रही रनर विजेता


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

जिले के हिसुआ कि परी सिंह ने उतराखंड में आयोजित मिस्टर एंड मिस इंडियाज बेस्ट सुपर मॉडल सीजन -02 टीवी रियलिटी शो में  सेकेंड रनर अप विजेता बनी है। 

बता दें कि 05 अप्रैल को देश क़े उतराखंड क़े रुड़की में आयोजित मिस्टर एंड मिस इंडियाज बेस्ट सुपर मॉडल सीजन -02 टीवी रियलिटी शो हुआ।  जिसमें पूरे भारत से मॉडल ने पार्टिसिपेंट किया। जिले क़े हिसुआ निवासी संतोष कुमार एवं प्रियंका कुमारी की 09 वर्षीय पुत्री परी सिंह ने सेकेंड रनरअप विजेता बनी। 

जब वह उतराखंड से मोमेंटो ,प्रशस्तिपत्र और मेडल पाकर उपविजेता बनकर लौटी तो उनके समर्थकों और परिवारजनों ने हिसुआ राजगीर रोड में गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और ढोल बाजे क़े साथ नगर भ्रमण कराया। परी सिंह समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए भावविभोर हो गयी। उन्होंने अपने कला और हुनर से जिले और बिहार का नाम रोशन किया है। विजेता बनने पर खुश परी ने कहा हमारा लक्ष्य है फिल्मों में एक्टर बनना और मिस इंडिया और यूनिवर्स का खिताब जितना जिसके लिए मैं मेहनत कर रही हूँ। हमारे इस उपलब्धि पर हमारे गुरु रजनीश राज और माता -पिता का हाथ है। जिन्होंने हमें पूर्ण समर्थन दिया। 

इनके क़ोच रजनीश राज ने कहा परी में प्रतिभा कूट - कूटकर भरा है। मॉडलिंग क़े क्षेत्र में इन्होंने मिस कोलकाता ,मिस झारखंड,मिस बिहार मिस चेन्नई ,मिस उतरप्रदेश समेत दर्जनों राज्यस्तरीय सम्मान हासिल किया है।उन्होंने कहा इस रियलिटी शो का प्रसारण बहुत जल्द 9XM टीवी चैनल  पर होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post