शादी का सामान ले जा रहे पिकअप वैन को बदमाशों ने लूटा, मारपीट कर चालक व उपचालक क़ो किया जख्मी

👉

शादी का सामान ले जा रहे पिकअप वैन को बदमाशों ने लूटा, मारपीट कर चालक व उपचालक क़ो किया जख्मी


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
जिले में मोटरसाईकिल सवार बदमाशों ने रास्ता रोककर शादी का समान ले जा रहे पिकअप वैन को लूट लिया। पिकअप वाहन के चालक एवं उपचालक के साथ मारपीट किया । स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया गया जहां से उसे बेहतर इलाज क़े लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । चालक घटना क़े बाद से लापता है, जिससे लोग अनहोनी की आशंका जता रहें हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

घटना जिले क़े उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र क़े अमहदी गांव की है।मोटरसाईकिल से रास्ता रोककर शादी का समान ले जा रहे एक पिकअप से लूटपाट किया है। चालक एवं उपचालक क़े साथ जमकर मारपीट किया गया। मारपीट में राहुल कुमार, पिता महेश यादव सिरदला क़े अमहदी ग्राम निवासी उपचालक था, जो बुरी तरह से जख्मी है। उनके साथ 10 की संख्या में रहे बदमाशों ने अमहदी गांव के देवी मंदिर के पास घटना को अंजाम दिया।बताया गया है कि जिले क़े बस्ती बीघा गांव से शादी का सामन लेकर होरला गांव जा रहा था, तभी 10 की संख्या में बदमाशों ने सड़क पर बाइक लगाकर लूटपाट किया। विरोध करने पर चालक व उपचालक को मारपीट कर घायल कर दिया।  चालक का नाम दीपांशु है, जो अभी तक लापता है। लोग अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। 

पुरानी रंजिश क़ो लेकर दिया गया घटना का अंजाम :  जख्मी एवं उनके परिजन ने रास्ता रोककर शादी क़े समान ले जा रहे पिकअप वाहन से लूटपाट व मारपीट की बात कही है।  स्थानीय लोगों की मानें तो मारपीट पुरानी रंजिश क़ो लेकर किया गया है।बताया गया है कि राजवंशी समाज की लड़की क़े साथ छेड़छाड़ यादव समाज क़े लोगों द्वारा किया गया था, जिसको लेकर बदला लेने क़ो लेकर मारपीट किया है। राजवंशी समाज क़े लोगों ने आरोपी लड़के क़ो पिकअप वाहन पर बैठे देखा तो रास्ता रोक दिया फिर मारपीट की घटना का अंजाम दिया।पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post