रजौली में सुबह सात से चार बजे तक तो शेष विस में सुबह सात से संध्या छह बजे तक कर सकेंगे मतदान - Matdan

👉

रजौली में सुबह सात से चार बजे तक तो शेष विस में सुबह सात से संध्या छह बजे तक कर सकेंगे मतदान - Matdan


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. के द्वारा बताया गया कि 39-नवादा संसदीय क्षेत्र का मतदान दिनांक 19.04.2024 (शक्रवार) को निर्धारित है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (1) के अनुसार ‘‘कोई भी व्यक्ति किसी मतदान क्षेत्र में, उस मतदान क्षेत्र में किसी निर्वाचन के लिए मतदान की समाप्ति के लिए नियत किए गए समय के साथ समाप्त होने वाले अड़तालीस घंटों की कालावधि के दौरान, - (क) निर्वाचन के संबंध में कोई सार्वजनिक सभा या जुलूस न बुलाएगा, न आयोजित करेगा, न उसमें उपस्थित होगा, न उसमें सम्मिलित होगा और न उसे संबोधित करेंगा, या (ख) चलचित्र, टेलीविजन या वैसे किसी अन्य साधित्रों द्वारा जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का संप्रदर्शन नहीं करेगा, या (ग) कोई संगीत समारोह या कोई नाट्य अभिनय या कोई अन्य मनोरंजन या आमोद-प्रमोद जनता के सदस्यों को उसके प्रति आकर्षित करने की दृष्टि से, आयोजित करके या उसके आयोजन की व्यवस्था करके, जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का प्रचार नहीं करेगा।‘‘

अतः 39-नवादा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की समाप्ति के लिए निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व से ही उक्त प्रतिबंध लागू होगें। 

लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर 39-नवादा संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत मतदान की तिथि एवं मतदान का समय निम्नवत् है:-दिनांक 19.04.2024 को पूर्वा. 7.00 बजे से अप. 04.00 बजे तक 235-रजौली (अ.जा.) वि.स.नि.क्षे. एवं 238-गोविन्दपुर वि.स.नि.क्षे. 

  दिनांक 19.04.2024 को पूर्वा. 7.00 बजे से अप. 06.00 बजे तक 236-हिसुआ वि.स.नि.क्षे., 237-नवादा वि.स.नि.क्षे. , 239-वारिसलीगंज वि.स.नि.क्षे.।

Post a Comment

Previous Post Next Post