ईडी-सीबीआई के छापों पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा किसी को डराने के लिए नहीं करता फैसले - ED CBI

👉

ईडी-सीबीआई के छापों पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा किसी को डराने के लिए नहीं करता फैसले - ED CBI


नई दिल्ली (ईएमएस)।  लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान की व्यस्तता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में इंडी गठबंधन पर हमला बोला है। ईडी व सीबीआई से जुड़े सवालों पर उन्होंने कहा कि ईडी व सीबीआई से जुड़े कानून हमारी सरकार में नहीं आए। हम उस स्तर पर जाकर नहीं खेल सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इनमें से एक भी कानून (ईडी, सीबीआई केस दायर करना) मेरी सरकार नहीं लेकर आई है। इसके विपरीत, चुनाव आयोग में सुधार मेरी सरकार ने किया है। पहले तो परिवार के करीबी लोगों को चुनाव आयुक्त बना दिया जाता था, जिनको बाद में राज्यसभा सीटें और मंत्रालय दिए जाते थे। हम (भाजपा) उस स्तर पर नहीं खेल सकते हैं।

पीएम ने कहा है कि ईडी आज के समय में बेहतरीन काम कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि एजेंसी के 97 फीसदी केस ऐसे लोगों पर हैं, जो राजनीति में शामिल नहीं है। इतना ही नहीं पीएम ने कहा कि ईडी और सीबीआई से जुड़े कोई भी कानून भाजपा के समय में नहीं आए। बल्कि भाजपा सरकार चुनाव आयोग में बदलाव के लिए कानून लाई। पहले जो लोग एक परिवार के करीबी होते थे, सिर्फ उन्हें ही चुनाव आयुक्त बनाया जाता था और उन्हें बाद में राज्यसभा या अन्य मंत्रालय भेज दिया था। पीएम ने तंज कसते हुए कहा कि लेकिन हम (भाजपा) उस स्तर का काम नहीं कर सकते।

मैं अभी बहुत कुछ करना चाहता हूं

यह तो सिर्फ ट्रेलर है का क्या मतलब होता है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जब मैं कहता हूं कि मेरे मन में बहुत बड़े-बड़े प्लान हैं। इससे किसी को डरने की जरूरत नहीं है। मेरे निर्णय किसी को डराने के लिए नहीं हैं। मेरे निर्णय किसी को दबाने के लिए भी नहीं हैं। मेरे निर्णय देश के सर्वांगीण विकास के लिए हैं। मेरे निर्णय जनकल्याण के लिए हैं। देश के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने में मैं देर नहीं करना चाहता। मैं समय नहीं बिगाडऩा चाहता। इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि ज्यादातर सरकारों का स्वाभाव है कि उन्हें लगता है कि उन्होंने सब कुछ कर लिया लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता कि मैंने सब कुछ कर लिया। मैंने ज्यादा से ज्यादा करने का प्रयास किया है। सही दिशा में जाने का प्रयास किया है। बावजूद इसके बहुत कुछ है, जो मुझे अभी भी करना है। मुझे पता है कि देश में बहुत चीजों की आवश्यकता है। हर परिवार के बहुत सपने होते हैं, उनका सपना कैसे पूरा किया जाए, वह मेरे दिल में है। इसलिए मैं कहता हूं कि जो हुआ वह बस ट्रेलर है। मैं अभी बहुत कुछ करना चाहता हूं।

एक राष्ट्र एक चुनाव हमारी प्रतिबद्धता

एक राष्ट्र, एक चुनाव पर पीएम ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव हमारी प्रतिबद्धता है। देश में कई लोग हमारे साथ आए हैं। कई लोगों ने समिति को अपने सुझाव दिए हैं। सकारात्मक सुझाव आए हैं। अगर, हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाए, तो देश को बहुत फायदा होगा। पीएम नरेंद्र मोदी से जब एलन मस्क के भारतीय बाजार में प्रवेश और रोजगार सृजन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि एलन मस्क का मोदी समर्थक होना एक बात है। वह भारत के समर्थक हैं। मैं भारत में निवेश चाहता हूं। पैसा किसी का भी लगा हो, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए। उसके अंदर सुगंध मेरे देश की मिट्टी की आनी चाहिए, ताकि मेरे देश के नौजवान को रोजगार मिले।

Post a Comment

Previous Post Next Post