नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड छोमुंहा विद्यालय के शिक्षक के के पाठक के आदेश को चुनौती दे रहे हैं। तभी तो जब चाहा आया, जब चाहा चल दिया की निती अपना रखा है। शिक्षकों को किसी आदेश व नियम कायदा कानून से मतलब नहीं। फिर एमडीएम का कहना ही क्या?
हालात यह कि प्राथमिक विधालय छोमूहां में एकमात्र शिक्षक तनवीर आलम उपस्थित पाये गये। रूबी कुमारी टेम्पो दुर्घटना में घायल हो विशेष अवकाश पर है।एम एम कुमारी, किरण सिंह, संध्या कुमारी विद्यालय से अनुपस्थित पायी गयी।
विधालय में करीब एक सौ बारह बच्चे नामंकित हैं।
जहां तक प्रधानाध्यापक की बात है तो कब आती,कब जाती किसी ने देखा तक नहीं। एच एम किरण कुमारी का मनमानी थमने का नाम नही ले रहा है।
नवादा शहर में रहकर प्रतिदिन आ पाना संभव भी नहीं है। आखिर आने जाने में ही प्रतिमाह छह हजार से अधिक खर्च करना गंवारा नहीं। सो उससे कम देकर अधिकारियों को मैनेज कर रखा है। यही कारण है कि अधिकारियों द्वारा जांच के नाम पर कागजी खानापूर्ति कर दी जा रही है।
ग्रामीणों ने समाहर्ता से विद्यालय का औचक निरीक्षण कर वैसे शिक्षकों पर कार्रवाई की गुहार लगायी है।
Post a Comment