चोरी का बालू लदा ट्रैक्टर जप्त, चालक फरार

👉

चोरी का बालू लदा ट्रैक्टर जप्त, चालक फरार


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 
जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने धनार्जय नदी से बालू की चोरी कर रहे भाग रहे ट्रैक्टर को वासु आहर के पास से पुलिस ने जप्त किया है। मौके से चालक फरार होने में सफल रहा। 

थानाध्यक्ष पुनि ने बताया कि धनार्जय नदी से बालू की चोरी कर भाग रहे ट्रैक्टर की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में घेराबंदी की गयी। पुलिस से घिरा देख चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। वाहन को बालू समेत जप्त कर थाना लाया गया। 

इस बावत चालक व ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सूचना खनन विभाग को दी है। दोनों आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास आरंभ कर दिया गया है। 

दूसरी ओर सिरदला विद्युत विभाग के कनीय अभियंता के आवेदन के आलोक में छह बिजली चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post