रजौली एयरटेल के उपभोक्ता हेलो-हेलो बोल कर हो रहे परेशान - Hello Hello

👉

रजौली एयरटेल के उपभोक्ता हेलो-हेलो बोल कर हो रहे परेशान - Hello Hello

- नहीं आ रही है आवाज


विप्र।संवाददाता

विप्र,रजौली (नवादा) पिछले तीन-चार दिनों से रजौली के बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी एयरटेल यूजर को काफी परेशानी हो रही है। फोन आने के बाद हेलो-हेलो आवाज आ रही है कि नहीं आ रही है यह पूछना पड़ रहा है। उसके बाद भी बात सही ढंग से नहीं हो पा रहा है,जिससे उपभोक्ता काफी परेशान हो रहे हैं। आखिर किस वजह से एयरटेल की सर्विस पिछले तीन-चार दिनों से इतनी खराब हो गई है कि लोग अब इसे कूड़ेदान में फेंकने के लेकर मन बना लिए हैं। एयरटेल यूज करने वाले कई उपभोक्ताओं ने हमारे संवाददाता को बताया कि एयरटेल कंपनी की यह स्थिति रही तो हमलोग बहुत जल्द ही दूसरे कंपनी का सिम यूज करना शुरू कर देंगे।जबकि हमलोग कई वर्षों से एयरटेल का पुराना उपभोक्ता है। कई कंपनी दिन प्रतिदिन अपनी सेवाओं को और बेहतर करते जा रही है,लेकिन एयरटेल की इतनी कमजोर नेटवर्क फ्रीक्वेंसी कैसे होती जा रही है यह लोगों को समझ में नहीं आ रहा है। क्या एयरटेल के अधिकारी इस क्षेत्र में हो रही समस्या से अवगत नहीं है। इसको लेकर कई लोगों ने एयरटेल कंपनी के उच्च अधिकारी को ईमेल कर रजौली में उत्पन्न समस्या से अवगत कराया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post