नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के द्वारा हरिश्चन्द्र स्टेडियम के खेल भवन में चल रहे लोक सभा आम निर्वाचन 2024 से संबंधित सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा लोक सभा आम निर्वावन 2024 से संबंधित प्रपत्रों एवं सामग्रियों को संबंधियों एजेंसियों के द्वारा आपूर्ति की गयी है, जिसका मिलान संख्यात्मक रूप से एवं गुणवत्ता पूर्वक ससमय कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय पाया गया कि खेल भवन-सह-सामग्री कोषांग के प्रथम तल पर पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा जिले के 1796 बूथों पर सभी मतदान केन्द्रों हेतु केन्द्रवार सामग्रियों एवं प्रपत्रों का विखंडीकरण करते हुए विधान सभावार थैला किया जा रहा है। इस कार्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश संबंधित कोषांगों के पदाधिकारियों एवं उपस्थित कर्मियों को दिया गया।
इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ0 राजकुमार सिंहा, नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग श्री नवीन कुमार पांडेय के साथ-साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे।
Post a Comment