लोकसभा चुनाव के दलीय- निर्दलीय प्रत्याशियों ने कुहिला मड़ही में टेका मत्था

👉

लोकसभा चुनाव के दलीय- निर्दलीय प्रत्याशियों ने कुहिला मड़ही में टेका मत्था


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
लोकसभा में भाग्य आजमा रहे कइ दलीय - निर्दलीय प्रत्याशियों ने जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुहिला मड़ही में मत्था टेक अपनी सफलता की दुआ मांगी

। एनडीए प्रत्याशी सांसद विवेक ठाकुर, भोजपुरी गायक गुंजन कुमार व 

विनोद यादव ने अपने अपने समर्थकों के साथ मजार पर चादर पेश कर अपने अपने जीत की कामना की। 

नवादा लोकसभा से दलीय- निर्दलीय प्रत्याशी 

अकबरपुर के कुहिला गांव पहुंचे जहां मड़ही पूजा में उपस्थित होकर वारिस पिया के शिष्य अब्दुल्ला शाह के मजार पर चादरपोशी कर जिलावासियों के लिए सुख शांति उन्नति समृद्धि की दुआ मांगी। 

बता दे कुहिला मड़ही पूजा प्रेम -भाईचारा सौहार्द की अद्भुत मिसाल हैं, जहां हर धर्म हर जाति व हर वर्ग के लोग एक साथ पूजा- इबादत व चादरपोशी करते हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होलिका दहन के 7 वां दिन 31 मार्च एवं 1 अप्रैल को मड़ही पूजा मनायी जा रही है। कुहिला वारिस के अनुयायियों के आस्था का केंद्र है । पूजा की शुरूआत वसंत जी के शिष्य रहे पंडित श्यामलाल मिश्र उर्फ अनवार शाह ने आरंभ कराई थी । बाद में इसका विस्तार पाण्डेय गंगौट व बाली में किया गया। कुहिला में चैत सप्तमी व बैशाख के अक्षय तृतिया को उर्स मनाया जाता है जिसमें सभी धर्म के लोग एकसाथ मिलकर इवादत करते हैं। 

यहां धर्म व जाति का बंधन टूट जाता है। सांप्रदायिक सौहार्द का यह केंद्र है जहां सब एक सूत्र में वारसी हो जाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post