नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के धुरगांव में उस समय अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी जब महिला से मजाक के क्रम में दो समुदाय के परिवार आपस में भीड़ गये। दोनों ओर से मारपीट की घटना में महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये। जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि किशोरी मिस्त्री की पत्नी कुछ महिलाओं के साथ घर के बाहर बैठकर आपस में गप्पें लड़ा रही थी। इस क्रम में दूसरे समुदाय के एक युवक ने मजाक में कुछ बोल दिया जो नागबार लगा। बातें बढ़ी तो दोनों आपस में भीड़ गये। मारपीट में एक पक्ष से किशोरी मिस्त्री, पत्नी समेत तीन व दूसरे पक्ष से दो कुल पांच लोग जख्मी हो गये।
घटना की सूचना मुखिया संजय यादव को मिलते ही अधिकारियों समेत थानाध्यक्ष को सूचित किया।
सूचना मिलते ही रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पियूष, एसडीपीओ गुलशन कुमार, बीडीओ अनिल मिस्त्री, थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बलों के साथ पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया। अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि फिलहाल किसी ओर से आवेदन अप्राप्त है। आवेदन आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है। पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है।
Post a Comment