वजीरगंज के लाल गोल्डन राज ने किया कमा
विप्र।संवाददाता वजीरगंज (गया) प्रखंड के कुर्किहार पंचायत स्थित रेंगना निवासी इन्दु देवी एवं राजकुमार प्रसाद सह शिक्षक के पुत्र गोल्डन राज ने मैट्रिक की परीक्षा में जिला स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर प्रखंड पंचायत एवं अपने परिवार का नाम रौशन किया है. गोल्डन राज बताते हैं कि हम राज्य स्तर पर अपना जगह नहीं बनाने का दुःख है, लेकिन जिला स्तर पर सफलता प्राप्त करने की खुशी है. वैसे बारहवीं की परिक्षा में और भी अधिक मेहनत करके अपने सपनों को साकार करने की ईच्छा व्यक्त की है. गोल्डन राज की मां इन्दु देवी गृहणी एवं पिता राजकुमार प्रसाद किसान सह शिक्षक है, जो अपने गांव में ही एक कोचिंग सेंटर में ग्रामीण युवाओं के भविष्य को संवारने के कार्य में लगे हैं. गोल्डन बताते हैं कि प्राप्त सफलता के पिछे हमारे फेवरेट शिक्षक सदन सर सहित सभी शिक्षक एवं मेरे पिता राजकुमार प्रसाद भाई गुंजन गगन का मार्गदर्शन सहायक रहा है. गोल्डन राज दो भाई एवं एक बहन में सबसे छोटा है. गोल्डन का बड़ा भाई गुंजन गगन एवं बहन सोनम सनम ग्रेजुएशन में पढ़ाई कर रहे हैं. गोल्डन अपने जीवन में क्या करेंगे यह राज को बिना बताए कर्म पर विश्वास रखकर एक मुकाम तक पहुंचने का सपना साकार करने के लिए प्रयासरत हैं।
Post a Comment