महागठबंधन प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा को दिल्ली भेजना ही एकमात्र लक्ष्य
विप्र।संवाददाता रजौली (नवादा) रविवार को महादेव मोड़ स्थित राजद कार्यालय में महागठबंधन में शामिल घटक दलों के नेताओ के बीच राजद के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सोलंकी के अध्यक्षता में एक बैठक की गई।बैठक में निर्णय लिया गया कि हमलोग गाँव गाँव जाकर महागठबंधन के सरकार में बिहार में हुई विकास कार्यों की चर्चा लोगो से करेंगे और अपील करेंगे कि महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में वोट करें ताकि दिल्ली में बैठी तानाशाही सरकार को उखाड़ कर फेंक सकें।आज भाजपा के सरकार में गरीब गुरबा सभी लोग मंहगाई से त्रस्त हैं।भाजपा वाले सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी करने में माहिर है।उसे गरीबो के विकास से कोई लेना देना नही है।आज भाजपा सरकार सीबीआई और ईडी के माध्यम से विपक्ष के नेताओ को डराना चाहती है।इस मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रामरतन गिरी,सीपीआईएम से जगदीश यादव,भाकपा माले के रजौली प्रखंड सचिव सह जिलापरिषद सदस्य मेवालाल राजवंशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment