राजद के साथ राजनीति करना मेरे लिए असंभव है, अतः मेरे इस त्यागलालू की आरजेडी को बड़ा झटका, कद्दावर मुस्लिम नेता ने दिया इस्तीफा दिया

👉

राजद के साथ राजनीति करना मेरे लिए असंभव है, अतः मेरे इस त्यागलालू की आरजेडी को बड़ा झटका, कद्दावर मुस्लिम नेता ने दिया इस्तीफा दिया


 अनुरूप तो दूर सम्मानजनक हिस्सेदारी भी नहीं दी, इसलिए इस परिस्थिति में राजद के साथ राजनीति करना मेरे लिए असंभव है। अतः मेरे इस त्यागलालू की आरजेडी को बड़ा झटका, कद्दावर मुस्लिम नेता ने दिया इस्तीफा दिया

मुसलमानों की हकमारी का लगाया लगाया गंभीर

पटना(ईएमएस)। लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को एक और बड़ा झटका लगा है। राजद नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया है। अशफाक करीम ने लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए लिखा कि मुसलमानों को आबादी के अनुरूप हिस्सेदारी नहीं दी गई और उचित भागीदारी तो दूर, सम्मानजनक हिस्सेदारी भी नहीं दी जा रही है, ऐसी परिस्थिति में आरजेडी के साथ काम करना असंभव है।

अशफाक करीम ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को बजे पत्र में मुसलमानों की हकमारी करने का आरोप लगाया और मुसलमानों को आबादी के अनुरूप हिस्सेदारी नहीं देने की बात उठाई। उन्होंने अपने पत्र में लिखा मुसलमानों को उचित भागीदारी तो दूर सम्मानजनक हिस्सेदारी भी नहीं दी जा रही है, ऐसी परिस्थिति में आरजेडी के साथ काम करना असंभव है। उन्होंने अपने पत्र में लालू यादव को संबोधित करते हुए लिखा, आप जातीय गणना कराने और उचित हिस्सेदारी की सिर्फ बात करते थे।

- करीम ने अपने पत्र में और क्या लिखा

मैं आपकी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देता हूं। मैं आपकी पार्टी से सामाजिक न्याय को ताक़त प्रदान करने के लिए जुड़ा था। आप जातीय जनगणना कराने का दावा करते थे, जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी का नारा देते थे। लेकिन, आपने मुसलमानों की हकमारी की है। उनकी आबादी के पत्र को स्वीकार करें। मैं हमेशा आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

Post a Comment

Previous Post Next Post