नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के एक गांव की बुजुर्ग महिला अपने खेत से कटे हुए फसल की ट्रैक्टर से थ्रेशर करवा कर गेहूं अपने बोरे में भर कर रख रही थी। उसी वक्त गांव के ही दबंग मार पीट कर लूट ले गए । मामला सिरदला थाना क्षेत्र के संपत बीघा गांव का है, जहां लगभग 70 साल की बुजुर्ग महिला कुंती देवी ने रोते रोते बताया कु मैं हर साल की भाती इस साल भी अपने खेत में गेहूं लगवाई थी। गेहूं जब पक कर तैयार हुया तो अपने मजदूर के साथ सब से पहले गेहूं की फसल को काट कर रखा फिर ट्रैक्टर बुलवा कर दौनी करवाई और गेहूं को अपने बोरे में भर कर बांध कर रख व रखवा रही थी ,उसी वक्त गांव के भोला यादव व उनकी पत्नी व बेटा,बहु भतीजा सभी लाठी,डंडा,रॉड लेकर अचानक पहुंच गए व हमारे साथ काफी मार पीट करने लगे। यह देख काम कर रहे मजदूर भाग गए और मैं वहीं बेहोश हो गई।
गेंहू जो बोरा में भरा हुया था लूट ले गए,काफी समय के बाद जब होश आया तो मैं बेड पर पड़ी थी, घटना की जानकारी सिरदला थाने को दिया तो कहा की आप थाना आइए आवेदन दीजिए,आवेदन के तीन दिन बीत जाने के बाद भी सिरदला पुलिस देखने तक नहीं पहुंची।
घटना के दिन से डरे सहमे हैं कि ये लोग कभी भी जान मार सकतें हैं क्यों कि मैं अकेली घर में रहती हूं। मेरे दो बच्चे हैं जो रोजी रोटी कमाने बाहर रहतें हैं। दबंगों के डर से फिर से थाना जाने से डर रही हूं और घर में डर के साया में जी रही हूं। अपने बच्चो के इंतजार में हूं। कोई मेरे साथ इंसाफ करने को तैयार नहीं है। ये लोग कई बार गांव वालों के साथ मारपीट कर चुके है सभी गांव वाले इन लोगों से डरते हैं।
Post a Comment