जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नगर भवन, का किया निरीक्षण

👉

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नगर भवन, का किया निरीक्षण

 


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. द्वारा नगर भवन में चल रहे पोस्टल वैलेट मतदान का औचक निरीक्षण किया । नगर भवन, नवादा में चार जिलों यथा -गया, शेखपुरा, जमुई एवं औरंगाबाद के लिए मतदान किया जा रहा था, जिसमें वैसे कर्मी जो चुनावी से संबंधित कार्याें में नव जिले में कार्यरत हैं, उनके द्वारा नगर भवन, नवादा में पोस्टल वैलेट के द्वारा विधिवत प्रक्रिया से मतदान किया जा रहा था। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि पोस्ट वैलेट का नोडल पदाधिकारी-सह-जिला अवर निबंधक, नवादा उपस्थित थे एवं मतदान कार्याें का निरीक्षण कर रहे थे। 

नगर भवन, नवादा का मतदान को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम की गई थी। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post