राजद का बड़ा वादा- 1 करोड़ नौकरी, 2 सौ यूनिट बिजली फ्री और 5 सौ रुपए में देंगे सिलेंडर

👉

राजद का बड़ा वादा- 1 करोड़ नौकरी, 2 सौ यूनिट बिजली फ्री और 5 सौ रुपए में देंगे सिलेंडर

 


पटना(ईएमएस)। लोकसभा चुनाव में राजनैतिक दल अपने अपने वादे करके जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल ने मतदाताओं से बड़ा वादा करते हुए बड़ी राहत देने की घोषणा की है। पार्टी ने जारी‘परिवर्तन पत्र’ के नाम से घोषणा पत्र का अनावरण राजद नेता तेजस्वी यादव अब्दुल बारी सिद्धकी और जगदानंद सिंह ने किया। इसमें 2024 में 24 जनवचन मुख्य घोषणा के तौर पर है. राजद के घोषणा पत्र की प्रमुख बातों में देश भर में 1 करोड़ नौकरी देने का वादा किया गया है। 70 लाख पदों का सृजन करने, 15 अगस्त से देश में बेरोजगारी हटाने का काम शुरू करने और 15 अगस्त से ही सरकारी नौकरी देने का काम शुरू करने की घोषणा की गई है।

इस मौके पर राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस 30 लाख नौकरी देने की बात कर रही, लेकिन मुझे लगता है इसमें 70 लाख पदों का और सृजन किया जा सकता है। हमारा परिवर्तन पत्र रिसर्च के साथ तैयार किया गया है। जो वादे किए जा रहे हैं उसे पूरा करेंगे। यूपीए 1 में हमने काम करके दिखाया है और हमलोग के सहयोग के कारण ही मनमोहन सिंह पीएम बने थे। हम लोग राहुल गांधी के हाथ को ही मजबूत बना रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा नीतीश कुमार को पहले नौकरी देना संभव नहीं लगता था, लेकिन हमने बोला और करके दिखाया. हमलोग जो बात करते हैं उसे कर के दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में जो हमने वादा किया वो 17 महीनों में पूरा किया और 5 लाख सरकारी नौकरी दी। देश में इतनी नौकरी कहीं नहीं मिली। राजद नेता ने कहा कि बिहार में आरक्षण की सीमा बढ़ाने का काम किया, खेलने वाले को नौकरी देने का वादा भी पूरा किया।


इसके अतिरिक्त गैस सिलेंडर का भाव 500 रुपये किये जाने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने और बिहार को 1 लाख 60 हजार करोड़ की विशेष पैकेज दिये जाने की भी घोषणा की गई है। इसके साथ ही आने वाले रक्षाबंधन के दिन से गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष लाख रुपए की सहायता राशि दिये जाने की घोषणा की गई है।साथ ही बिहार के लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री देने और 10 फसलों पर एमएसपी देने और एमएस स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने का भी ऐलान किया गया है। राजद के घोषणा पत्र में अग्निवीर योजना को बंद करने और अर्ध सैनिक बलों को भी शहीद का दर्जा देने की बात कही गई है। बिहार में पूर्णिया, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, रक्सौल, एयरपोर्ट शुरू करने के साथ ही रेलवे की नियुक्ति को 2014 के पूर्व के मानकों पर ले जाने और मंडल कमीशन की बाकी बची सिफारिशों को लागू करने का वादा किया गया है।

राजद के घोषणा पत्र में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए इंडस्ट्री लगाने, स्टार्टअप इंक्यूबेटर शुरू करने, हर साल दो से तीन स्टार्टअप प्रतियोगिता शुरू किये जाने, जातीय गणना में बढ़ाए गए आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने, आंगनबाड़ी, आशा के वेतन एवं मानदेय को बढ़ाने और सभी फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की नियुक्ति बढ़ाने के साथ ही छात्र और शिक्षक अनुपात में नियुक्ति की राष्ट्रीय नियमावली बनाने की बात कही गई है। आरजेडी के बाकी 24 जन वचन में स्वास्थ्य का अधिकार कानून लाकर इसमें मुफ्त परामर्श मुफ्त दवाएं और उपचार की व्यवस्था की जाएगी. देश भर में जातिगत जनगणना करवाने के साथ ही कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा। कानून प्रवर्तन निकायों जैसे पुलिस को संवेदनशील बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा। देश में राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन किया जायेगा। युवा छात्र, व्यवस्थायिक संगठन असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग शामिल होंगे। बिहार फिल्म सिटी का निर्माण शुरू किया जायेगा और बिहार के सभी धर्मो के ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post