रजौली में किया गया सूर्य नारायण मंदिर का भूमिपूजन व शिलान्यास

👉

रजौली में किया गया सूर्य नारायण मंदिर का भूमिपूजन व शिलान्यास


बनारस से आए विद्वान श्री राम नारायण दास के साथ 5 ब्राह्मणों के द्वारा किया गया भूमि पूजन 


प्रखंड संवाददाता,रजौली(नवादा) 

शुक्रवार को रजौली नगर पंचायत मुख्यालय स्थित राज शिव मंदिर के पास श्री सूर्य नारायण मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास श्री सूर्य नारायण मंदिर समिति के द्वारा कार्यक्रम का अयोजन किया गया।

श्री सूर्य नारायण मंदिर का भूमिपूजन व शिलान्यास बनारस से आए विद्वान श्री राम नारायण दास के साथ पांच ब्राह्मणों के द्वारा किया गया। 

इस संबंध में समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि शुक्रवार को मंदिर निर्माण का भूमि पूजन, शिलान्यास और अतिथियों का सम्मान और भंडारा का आयोजन किया गया।

वहीं श्री सूर्य नारायण मंदिर निर्माण के अध्यक्ष संदीप वर्मा ने बताया कि इस मंदिर में लगभग 35 से 40 लाख रुपए का खर्च होगा। सूर्य भगवान का प्रतिमा वियतनाम पत्थर जयपुर से मंगवाया जाएगा। मंदिर का भूमिपूजन बनारस के वैदिक विद्वानों श्री राम नारायण दास त्यागी जी के साथ पांच ब्राह्मणों के निर्देशन में संपन्न हुआ। वहीं पूजा के मुख्य यजमान अरविंद विश्वकर्मा और उनके पत्नी रुबी विश्वकर्मा पूजा-अर्चना की। 

श्री सूर्य नारायण मंदिर निर्माण करने वाले मिस्त्री उड़ीसा से आए हुए सुनील जैन ने बताया कि 1 वर्ष में मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। मैं बिहार में पहली बार श्री सूर्य नारायण मंदिर का निर्माण कर रहा हूं। 

भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि भोली सिंह, नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 के वार्ड पार्षद संतोष वर्मा, समाजसेवी नवीन कधन्वे, जदयू प्रदेश सचिव दीपक कुमार मुन्ना, राज शिव मंदिर के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह उर्फ नुनू सिंह, छठ पूजा समिति कमिटी के अनुज कुमार, सुमित कुमार बिट्टू, सूरज कुमार, रोहित कुमार उर्फ धोनी, अमन सिंह, दीपक भदानी, संदीप कुमार, ,राहुल पांडे, धनंजय कुमार उर्फ धन्नू, अमित कुमार, अरुण सिंह, रोहित कुमार, गौतम तांती, राकेश कुमार गोरा के साथ रजौली बाजार के दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post