कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रजौली की छात्रा बनी बिहार पुलिस kasturba

👉

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रजौली की छात्रा बनी बिहार पुलिस kasturba

 


कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्रा को किया गया सम्मानित

प्रखंड संवाददाता,रजौली(नवादा) 

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा गुंजन भारती बिहार पुलिस बनकर विद्यालय आकर अपने सभी शिक्षकों से मुलाकात की। शिक्षको ने बताया कि गुंजन भारती कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 2015 की अष्टम उत्तीर्ण बहादुरपुर पंचायत गरीबा गांव की छात्रा है। गुंजन भारती एक मजदूर किसान की बेटी है। वह कस्तूरबा विद्यालय से उत्तीर्ण होने के बाद आर्थिक अभाव में अपना पढ़ाई जारी रखने के लिए कोचिंग करके अपना खर्च पूरा करती रही। कठोर परिश्रम के बाद इसका बिहार पुलिस में चयन हुआ। छात्रा गुंजन भारती अभी जमुई जिले में पदस्थापित है। इस संबंध में गुंजन भारती बताती है कि आज मैं जो कुछ भी हूं। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बदौलत हूं। इस विद्यालय से हमें शिक्षा का महत्व पता चला। विद्यालय की वार्डन एवं शिक्षिका के मार्गदर्शन से ही हमें अपनी मंजिल मिली। गुंजन ने बताया कि मैं इस पद से संतुष्ट नहीं हूं। मैं आगे की शिक्षा पूर्ण कर उच्च पद प्राप्त करना चाहती है। गुंजन भारती ने विद्यालय की कक्षा छह, सात व आठ की वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान से उत्तीर्ण करने वाले छात्राओं को पुरस्कृत कर शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया।

मौके पर इंटर विद्यालय रजौली के पूर्व प्रधानाध्यापक बालकृष्ण प्रसाद यादव, वार्डन रेखा कुमारी, लेखपाल संतोष कुमार, शिक्षिका आशा रानी एवं सीमा कुमारी आदि उपस्थित थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post