अवैध बालू के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर दबंगो ने किया हमला

👉

अवैध बालू के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर दबंगो ने किया हमला

-


पुलिस की गिरफ्त से एक ट्रैक्टर को छुड़ा ले गये दबंग, कार्रवाई में जुटी पुलिस

सारण (ईएमएस)। सारण के ओल्हनपुर में गुरुवार को अवैध बालू के खिलाफ खनन निरीक्षक टीम के साथ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर दबंगो ने हमला कर दिया और पुलिस की गिरफ्त से एक ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गये। इस दौरान पुलिस ने दो ट्रैक्टर जब्त किया है। इस संबंध में पुलिस ने वाहन चालक सूर्यनारायण सिंह के लिखित आवेदन पर अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने दो ट्रैक्टर जब्त किये है। 

पुलिस टीम के अनुसार खनन निरीक्षक व थानाध्यक्ष के साथ अवैध बालू के खिलाफ ओल्हनपुर नयका बाजार पर छापेमारी करने गए थे। वहां टीम की सहायता से ओवर लोड ट्रैक्टर को जब्त किया गया। इस दौरान एक लाल रंग के ट्रैक्टर को रोका गया। जब्ती बनाते वक्त ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगा। इस दौरान पुलिस वाहन से खदेड़ कर रोका लेकिन ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। इसी बीच, कुछ अज्ञात लोग आए और धक्का मुक्की करके चालक सूर्यनारायण सिंह को ढकेल कर बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गए। दूसरी तरफ खनन निरीक्षक के लिखित आवेदन पर जब्त दोनों ट्रैक्टर के चालक व मालिक के खिलाफ पुलिस ने अभी प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post