टी20 विश्वकप के लिए यशस्वी को शायद ही जगह मिले

👉

टी20 विश्वकप के लिए यशस्वी को शायद ही जगह मिले


जयपुर (ईएमएस)।
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायस्वाल को जून में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए शायद ही भारतीय टीम में जगह मिले। इसका कारण टी20 में उनका अब तक का कमजोर प्रदर्शन रहा है। यशस्वी के पास इस आईपीएल में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने का अवसर था पर अब तक वह इसमें सफल होते नहीं दिखते हैं। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे यशस्वी अब तक आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में भी यशस्वी बड़ी पारी नहीं खेल पाये। उन्होंने अब तक के अपने पहले पांच मुकाबलों में केवल 63 रन ही बनाए हैं। जिसमें 24 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। ऐस में अगर उन्हें विश्वकप में जगह बनानी है तो बड़ी पारी खेलनी होगी। 

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि रोहित शर्मा ही विश्वकप में टीम इंडिया के कप्तान होंगे। ऐसे में उनकी सलामी जोड़ीदार के तौर पर शुभमन गिल को शामिल किया जा सकता है। शुभमन ने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है,  इसलिए वह रोहित के जोड़ीदार के लिए प्रबल दावेदार बनकर उभरे हैं। 

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अब तक केवल 63 रन रन बनाये हैं। पिछले सत्र में अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर 600 से ज्यादा रन बनाकर इतिहास रचने वाले यशस्वी के कमजोर प्रदर्शन से सभी को हैरानी होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post