- हरनौत थाना में दिया गया आवेदन
हरनौत थाना क्षेत्र में इन दोनों मारपीट की घटना आम बात हो गई है। आम आदमी तो दूर अब बदमाश मुखिया को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला हरनौत थाना क्षेत्र के छोटकी मुढ़ारी गांव में मुढ़ारी पंचायत के मुखिया सीता देवी एवं उनके पति राजकुमार मांझी को गांव के ही बदमाश ने बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी मुखिया सीता देवी ने बताया कि गुरुवार की सुबह में अपने घर पर बैठे हुए थे। तभी अचानक गांव के ही कृष्ण मांझी उनके बेटी पिंकी देवी और सगे देवी मेरा बकरी को मारते हुए घर पहुंच गया जिसका विरोध करने पर मारपीट करने लगा। वहीं बीच बचाव करने आई मेरा पति को बदमाशों ने लाठी डंडे से सिर पर मारकर जख्मी कर दिया। शोर मचाने पर पड़ोसी दौड़कर आया तो सभी बदमाश वहां से फरार हो गया। पड़ोसियों की मदद से इलाज के लिए हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर हरनौत थाना में बदमाशों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। वहीं थाना अध्यक्ष मोहम्मद अबू तालिब अंसारी ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ है थाना में आवेदन दिया गया है मामले की जांच की जा रही है।
Post a Comment