दिल्ली से आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर ‘प्रताड़ित’ किया जा रहा है. सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘उनका मनोबल तोड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है.’
संजय सिंह ने कहा कि ‘नियम के अनुसार और जैसा कि जेल मैनुअल में उल्लेख किया गया है, जेल प्रशासन को जेल में बंद लोगों को आगंतुकों से आमने-सामने मिलने देने का अधिकार दिया गया है. हालांकि, उनकी (सीएम केजरीवाल की) पत्नी को उनसे आमने-सामने मिलने की अनुमति नहीं है.
संजय सिंह ने आगे कहा कि ‘जेल प्रशासन मुख्यमंत्री की पत्नी को उनसे मुलाक़ात नहीं करने दे रहा है, कही जा रहा कि आप शीशे जंगले के इधर-उधर बैठकर मुलाक़ात कर सकते हैं. ज़िम्मेदारी से कह रहा हूं कि ख़ूंख़ार अपराधियों की मुलाक़ात भी बैरक में होती है, लेकिन तीन बार के चुने मुख्यमंत्री की मुलाक़ात जंगले से कराई जा रही है, ये प्रताड़ना है.
संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि दूसरी घटना है कि जेल ने पहले टोकन नंबर 4152 जारी कर कहा कि केजरीवाल जी से संजय सिंह और भगवंत मान की मुलाकात कराई जाए. लेकिन रात को मेल आया कि सुरक्षा कारणों से मुलाकात नहीं कराई जा सकती है. जेल प्रशासन ने भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात जंगले से कराने की इजाज़त दी है. ये भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को अपमानित करना चाहते हैं. ये उनका मनोबल तोड़ना चाहते हैं.
आप सांसद ने आगे कहा, ‘मैं दिल्ली का सांसद हूं और मेरी मुलाक़ात रद्द कर दी गई है, मैं दिल्ली का सांसद होकर भी मुख्यमंत्री से नहीं मिल सकता. इसी जेल में जब सुब्रत राय सहारा थे तो बैठकर मीटिंग होती थी. फोन और इंटरनेट के ज़रिए बैठकें की इजाज़त थी लेकिन केजरीवाल को इजाज़त नहीं है. अरविंद केजरीवाल से इतना डर लगता है कि आप हल पल प्रताड़ना दे रहे हैं.
Post a Comment