नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले की नेमदारगंज पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी मोबाइल ट्रैकिंग के लोकेशन पर संभव हो सका है। 50 हजार रुपए का ईनामी नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पचगांवा निवासी अमर ज्योति को राजीव कुमार ने गिरफ़्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधी ट्रक चोरी हायर करके गुप्त तरीके से कटवाकर बेचता था। फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर था।
ट्रक फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड अमर ज्योति की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित था।
कोडरमा के ट्रक मालिकों को झांसे में लेकर फर्जी एग्रीमेंट पर ट्रक लेता था फिर दूसरे जिले के गैरेज में इंजन,चेचिस न० बदलकर सस्ते दाम में बेचता देता था । इस बावत झारखंड राज्य कोडरमा के ट्रक मालिकों ने नेमदारगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करा रखी थी।
इसके अलावा जिले के अकबरपुर, नेमदारगंज थाना सहित बिहार एवं झारखंड के कई थानों में है फर्जीवाड़ा से संबंधित कांड दर्ज था। गिरफ्तारी के भय से काफी दिनों से फरार चल रहा था।
Post a Comment