4 मई से शहर के दो केंद्रों पर होगी मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा exam

👉

4 मई से शहर के दो केंद्रों पर होगी मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा exam

 


कन्या मध्य विद्याल व नगर मध्य विद्यालय में बनाए गए हैं केंद्र 

737 परीक्षार्थी इस विशेष परीक्षा में होंगे शामिल 

मुख्य संवाददाता, नवादा :

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का की तिथि निर्धारित कर दी गई है। यह परीक्षा 4 मई से 11 मई तक आयोजित होगा। मैट्रिक की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा को लेकर शहर में दो केन्द्र बनाए गए हैं। कन्या मध्य विद्यालय और नगर मध्य विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इस परीक्षा में जिले के वैसे 737 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जो मैट्रिक की मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सके या फेल हो गए। परीक्षा दो पालियों में होगी। दोनों पाली में परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक ही प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी, जो दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी। प्रथम पाली में शामिल होने के लिए बोर्ड के नियमानुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर हर हालत में 9 बजे तक आ जाना होगा, अन्यथा उन्हें अंदर प्रवेश करने पर रोक लगा दी जाएगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगी, जो शाम 5:15 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर हर हालत में 1:30 बजे तक ही आ जाना होगा वर्ना उन्हें अंदर प्रवेश करने की इजाजत नहीं मिलेगी। बिहार बोर्ड ने परीक्षार्थियों को 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त देगी। यह अतिरिक्त समय परीक्षार्थियों को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए दिया जाएगा। मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा की प्रैक्टिकल की परीक्षा 29 और 30 अप्रैल को ली जाएगी। परीक्षा की तैयारी जिले में पूरी कर ली गई है। कदाचार मुक्त परीक्षा लेने के लिए विभाग और जिला प्रशासन तैयार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post