नवादा। पकरीबरावां थाना क्षेत्र के देवीबीघा गांव में 24 अप्रैल को हुए ब्रह्मदेव यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि इस कांड के नामजद आरोपित रंजीत कुमार को पकरीबरावां प्रखंड कार्यालय के पास से गुरुवार की रात्रि करीब 12 बजे बालू लदे ट्रक से गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। साथ ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। गौतरलब है कि 24 अप्रैल को 55 वर्षीय ब्रह्मदेव यादव की पीटकर एवं गला दबाकर उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वे अपने पुत्रवधू के भाई रामप्रवेश यादव को बचाने गए थे। इस मामले में मृतक के पुत्र धीरज कुमार के आवेदन पर अजय कुमार, रंजीत कुमार सहित पांच लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
Post a Comment