पकरीबरावां। पकरीबरावां थाना की पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ शारीरिक शोषण के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पोकसी गांव के अरुण रविदास के पुत्र संजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आरोपित बिहारशरीफ के एक अस्पताल में चिकित्सीय कार्य सीखने के क्रम में उसी हॉस्पिटल में नर्स को शादी का झांसा देकर तीन वर्षों से शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती ने शादी करने की बात कही तो आरोपित ने साफ इंकार कर दिया। इस संबंध में युवती के आवेदन पर 25 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई। अनुसंधान के क्रम में आरोपित संजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Post a Comment