नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से जल स्तर काफी निचे चले जाने से नदी, नाला, पोखर यहां तक कि कुआं भी सुख गया है। जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के सात निश्चय योजना हर घर नल की जल योजना फेल होने के कारण ग्रामीण पहाड़ी चापकल के भरोसे हैं।
प्रखंड के धीरौंध, बांधी, घघट, चौकिया, खटाँगी, अब्दुल एवं सांढ पंचायत क्षेत्र के दर्जनों वार्ड क्षेत्रों में मुख्यमंत्री सात निश्चय हर घर नल की जल योजना पुरी तरह से फेल हो गया है। वार्ड क्षेत्र के गाँव में कुआं भी कब का सूख चुका है। बस एक मात्र पहाड़ी चापाकल ही ग्रामीणों के लिए पेय जल का साधन बनकर रह गया है। यदि पहाड़ी चपाकाल नही होता तो प्रखंड के सात पंचायतों की हजारों ग्रामीण जनता को पेय जल के लिए कोसों दूर भटना पड़ सकता था। लेकिन सरकार के पहाड़ी चापाकल से ही लोगों का प्यास बूझ रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो भू जल स्तर 40 फीट नीचे चला गया है।
धीरौंध पंचायत की हेमजा भारत, बसेरिया,बांधी पंचायत के बहुआरा, कसियाडीह, चपारी, बुलक टिका, घघट पंचायत के रजौंध , भीतिया, परना डावर, रामरायचक, जीरवातारी, खेवय, एवं खटाँगी पंचायत के लबनी, म ढी , कलौंदी, मोहनरिया, सिमरा तारां,व कर्मा तांड, चौकिया पंचायत के एकम्बा, सुरजुडीह, भोलाडीह, हेमराज कुरहा, मोहना केवाल, धोपत्थल, सितारमपुर, बनियाडीह, हीरोडीह अब्दुल पंचायत के कदवारा, सुखनर टोला जोरवर कुरहा, अब्दुल, पार कुरहा, अदया, सान्ढा मँझगावा पंचायत के पचम्बा, मोगल सराय, अंगारा, खौरा, कुम्हरेत्त, तीताहिया टांड, बेलाही तांड आदि गाँव में नल जल योजना पुरी तरह से बंद है। उपरोक्त सभी गाँव के आधे से अधिक गाँव वर्षा के दिनों में भी नल की जल योजना बंद ही रहती है।
कहते हैँ अधिकारी :- पेयजल की समस्या पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय बुद्धिजीवियों से जानकारी मिली है कि पूर्व वार्ड क्रियान्वयन समिति के वार्ड सदस्य व सचिव के ऐसे जगह पर बोरिंग करा कर राशि का दुरूपयोग किया गया है जिस स्थान पर जल का कोई लेयर ही नही है। रजौंध गाँव में कब्रिस्तान के समीप नल जल योजना दी गयी है जहां के ग्रामीण योजना संचालन् के चार वर्ष पूर्व से अभी तक इस योजना का एक बुंद पानी नसीब नहीं हुआ है। यही हाल खटाँगी पंचायत के लबनी, कलोंदि की है। प्रखंड के बुद्धिजीवियों ने जिलाधिकारी से प्रखंड के तमाम नलजल योजना की जाँच कर ग्रामीणों के हित में पेयजल सुविधा मुहैया कराये जाने की मांग करते हुए दोषी वार्ड सदस्य व सचिव के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।
Post a Comment