दिल्ली के सदर बाज़ार में लगी भीषण आग, 2 बहनों की दर्दनाक मौत

👉

दिल्ली के सदर बाज़ार में लगी भीषण आग, 2 बहनों की दर्दनाक मौत

 


दिल्ली के सदर बाजार इलाके में स्थित एक मकान में मंगलवार को आग लग गई, जिसमें दो बहनों की दम घुटने से मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक थाना सदर बाजार में आग लगने की सूचना पर एक पीसीआर कॉल मिली थी, जो सदर बाजार के चमेलियान रोड पर मकान नंबर सी 363 में लगी थी. मौके पर 4 दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया.

हालांकि, आग लगने की वजह से मकान की दूसरी मंजिलों में धुआं भर गया था और दमकल टीमें गैस मास्क का उपयोग करके बड़ी मुश्किल से अंदर घुस पाईं. दो लड़कियां गुलशन (उम्र-14 वर्ष) और अनाया (उम्र-12 वर्ष) दोनों बहनें पहली मंजिल पर बाथरूम में फंस गई थीं, जहां से उन्हें बाहर निकालने के बाद जीवन माला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. क्राइम टीम को बुलाया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

दमकल विभाग के मुताबिक दोपहर 2 बजकर 7 मिनट के आसपास उन्हें कॉल मिली थी कि सदर बाज़ार के एक घर में आग लगने के बाद घर में कुछ लोग फंसे हुए हैं. कुल 4 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं. बाथरूम में फंसी दो लड़कियों को डीएफएस ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर बचाया और अस्पताल भेजा, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. आग मनोरंजन कक्ष में लगी थी, जिसमें रिक्लाइनर शियर और मिनी थिएटर जैसे अन्य सामान थे, क्योंकि एसी में आग लगी हुई थी.

Post a Comment

Previous Post Next Post