नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बकसोती पंचायत कोलजा गांव के बूथ संख्या 237 के मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया। चुनाव बहिष्कार की घोषणा से प्रशासन का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के अभियान को झटका लगा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि हर चुनाव के पूर्व राजनीतिक दलों के प्रत्याशी रोड बनाने का आश्वासन देते आ रहे हैं।मतदान समाप्त होते ही पथ निर्माण तो दूर गांव झांकना तक उचित नहीं समझते हैं। ऐसे में मतदान बहिष्कार करना ग्रामीणों की मजबूरी हो गयी है।
ग्रामीणों ने एक स्वर से रोड नहीं वोट नहीं का नारा बुलंद किया है। सोशल मीडिया पर वोट बहिष्कार से संबंधित वीडियो वायरल होने के बावजूद प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा पाने से नाराज मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया।
इस प्रकार जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर विधानसभा के दो बूथों के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर विकास कार्य की पोल खोलकर रख दी है।
Post a Comment