मतदान केंद्र पर तैनात सिपाही की एसएलआर व 20 गोली चोरी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, सिपाही निलंबित

👉

मतदान केंद्र पर तैनात सिपाही की एसएलआर व 20 गोली चोरी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, सिपाही निलंबित


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। इस बीच कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। जी हां, कड़ी सुरक्षा के बीच आरंभ हुये मतदान के बीच पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के राजोबीघा गांव बूथ संख्या दांया भाग 234 पर सिपाही के एसएलआर व 20 कारतूस चोरी होने की बात सामने आयी है।

सिपाही की एसएलआर व 20 कारतूस चोरी:-

मतदान केंद्र के करीब 200 मीटर की दूरी पर बारात ठहरी हुई थी। पोलिंग पार्टी के साथ पांच सुरक्षा बल गए थे, जिसमें एक उत्तम कुमार सिपाही, जिसकी रायफल व कारतूस रात को ही किसी ने चुरा ली।

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप:-

जिले के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के राजोबीघा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के दांतों भाग में बने मतदान केंद्र नंबर 234 पर तैनात सिपाही समस्तीपुर जिला पुलिस बल 558 के उत्तम कुमार राउत का एसएलआर व 20 कारतूस गायब हो गया है, जिसमें 20 राउंड गोलियां भी लोडेड है। वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस टीम रायफल की खोजबीन में जुट गयी है।

सिपाही निलंबित:-

समस्तीपुर जिला बल के सिपाही उत्तम कुमार राउत का एसएलआर रायफल, जिसमें 20 राउंड गोलियां भी थीं। बताया जाता है कि सिपाही उत्तम कुमार को उक्त बूथ पर सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। जब जवान सुबह उठा तो वो अपने रायफल को उक्त स्थान पर नहीं पाया। हथियार की किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया है। पुलिस रायफल की खोजबीन में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही किसी नतीजे तक पहुंचा जा सकता है। फिलहाल रायफल गायब होने की घटना के बाद प्रशासन ने सख्त फैसला लिया है और सिपाही को निलंबित कर दिया है।

इस बावत पकरीबरांवा थाना कांड संख्या 179/24 दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post