-इंटरमीडिएट टॉपर बनाने के प्रयास में जुटे हैं लगातार,शिक्षक
विप्र।संवाददाता रजौली (नवादा) मुख्यालय स्थित कलाली गली में स्थित आरएस क्लासेज में शनिवार को इंटरमीडिएट के विज्ञान संकाय की टॉपर अनुपमा कुमारी को शिक्षक राज राजेश सर के द्वारा सैमसंग का टैबलेट देकर सम्मानित किया गया।वहीं 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले दस छात्र-छत्राओं को चांदी का पेन देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान हिन्दी के विख्यात शिक्षक बीरेंद्र कुमार घोष भी मौजूद रहे।शिक्षक राज राजेश सर ने बताया वे वर्ष 2009 से आरएस क्लासेज़ का संचालन कर रहे हैं।जिसमें ग्यारवीं व बारहवीं के विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाता है।उनके साथ वीरेंद्र घोष सर द्वारा विद्यार्थियों को हिंदी पढ़ाई जाती है।उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों से तीन विषयों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह लिया जाता है।वहीं जिन छात्र-छात्राओं के पिता नहीं हैं,उनसे मात्र 250 रुपये प्रतिमाह लिए जाते हैं।उन्होंने बताया कि वे इंटरमीडिएट के विज्ञान संकाय में छात्र-छात्राओं को टॉपर बनाने में जुटे हुए हैं।साथ ही छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु बिहार में पहली रैंक लाने वाले विद्यार्थी को बाइक,टॉप 10 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप व अनुमण्डल टॉप करने वाले विद्यार्थी को टैब देने की घोषणा की गई थी।
शिक्षक ने कहा कि अनुपमा कुमारी शुरू से काफी मेहनती छात्रा रही है।हमलोगों को पूरा विश्वास था कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।प्रखण्ड के ही कृष्ण मुरारी कुमार की पुत्री अनुपमा कुमारी जो उच्च मध्य विद्यालय अंधरवारी की छात्रा है,उसने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 92.2% अंक प्राप्त कर अनुमण्डल टॉपर बनी है।उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट के परीक्षा में दर्जनों छात्र-छात्राएं 80% से अधिक अंक प्राप्त किये हैं।जिसमें सुशील कुमार राम के पुत्र शिवम कुमार राम ने 91.8%,संजय साव के पुत्र सौरव कुमार ने 91.2%,हित नारायण टन्डन के पुत्र हिमांशु कुमार ने 90.6%,संजीत प्रसाद की पुत्री सिमरन कुमारी ने 88.6%,अमरेन्द्र कुमार के पुत्र विवेक कुमार ने 86.2%,साधु प्रसाद यादव के पुत्र संटू कुमार ने 84.4%,उमेश पाण्डेय की पुत्री रुचि कुमारी ने 84%,सीताराम प्रसाद के पुत्र कौशल कुमार ने 82.4%, एवं मिथलेश कुमार पांडेय की पुत्री अंजली कुमारी ने 81.6% अंक प्राप्त किया है।वहीं सफल छात्र-छात्राओं ने भविष्य में इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी करने की बात कही है।पुरस्कार पाकर सभी छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित दिखे।वहीं आगामी वर्ष में परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं ने बिहार टॉप करने का प्रण लिया।बताते चलें कि बीते वर्ष 2023 में आरएस क्लासेज के ही छात्र प्रिंस कुमार ने 91% अंक लाकर इंटरमीडिएट के विज्ञान संकाय में अनुमण्डल टॉपर बना था।जिसे सैमसंग का टैबलेट देकर सम्मानित किया गया था।
Post a Comment