मुख्तार अंसारी गरीबों का मसीहा- योगी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर

👉

मुख्तार अंसारी गरीबों का मसीहा- योगी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर

 


मुख्तार अंसारी को उनके पैतृक गांव मोहम्मदबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में शनिवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है. लेकिन, अब भी उन्हें लेकर सियासी बयानबाजियों का दौर जारी है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने मुख्तार को गरीबों का मसीहा बताया है.  उन्होंने कहा कि मुख्तार गरीबों के मसीहा थे, यहीं नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि वो अपने बयान पर कायम हैं. 


ओम प्रकाश राजभर का ये बयान ऐसे समय में आया है जब वो एनडीए के सहयोगी हैं और बीजेपी का रुख इस मुद्दे पर एकदम अलग है. यहां ये बात अहम हैं कि मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी ओम प्रकाश राजभर की पार्टी से विधायक है. इससे पहले शुक्रवार को वो मुख्तार पर कोई प्रतिक्रिया देने से बचते हुए दिखाई दिए थे. 

Post a Comment

Previous Post Next Post