UP Police Constable Result: यूपी पुलिस परीक्षा में 1 गलती पर हो जाएंगे फेल, जानें कब आएगा सरकारी रिजल्ट

👉

UP Police Constable Result: यूपी पुलिस परीक्षा में 1 गलती पर हो जाएंगे फेल, जानें कब आएगा सरकारी रिजल्ट

 


लाखों युवा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली से पहले यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट 2024 जारी करने का आदेश दिया था. लेकिन किन्हीं वजहों से इसमें देरी हो गई. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने हाल ही में यूपी पुलिस कांस्टेबल फाइनल आंसर की जारी की है, जिसे uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं (UP Police Final Answer Key).

यूपी पुलिस कांस्टेबल फाइनल आंसर की जारी होने के बाद से अभ्यर्थी सरकारी रिजल्ट 2024 पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं (UP Police Sarkari Result). यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 नवंबर में जारी कर दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. उनके ट्वीट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम नवंबर के तीसरे हफ्ते में जारी किया जा सकता है.

UP Police Exam: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में 1 गलती पर कितने मार्क्स कटेंगे?

यूपी पुलिस में सरकारी नौकरी हासिल कर पाना आसान नहीं है. इसके लिए कई चरणों की कठिन परीक्षा पास करनी होती है. इस साल करीब 45 लाख युवाओं ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था. उनमें से 30 लाख से ज्यादा ने यूपी पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा दी थी. सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. हर सवाल 2 अंकों का होता है. किसी सवाल का गलत जवाब देने या मल्टिपल ऑप्शन मार्क करने पर 0.5 अंक काटा जाएगा.

UP Police Sarkari Result: यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट में देरी क्यों?

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच हुई थी. लाखों युवा परीक्षा होने के बाद से सरकारी रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम पहले अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में आने वाला था लेकिन फिर किन्हीं वजहों से इसे जारी नहीं किया गया और न ही इस बाबत कोई जानकारी दी गई. अब यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट नवंबर के तीसरे हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है. इससे जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स uppbpb.gov.in पर चेक करते रहें.


आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join):  https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8 

Post a Comment

Previous Post Next Post