Mumbai: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान तेजी से जारी है. कोल्हापुर में एक रैली के मंच से शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से 15 दिन महाराष्ट्र में रहने का अनुरोध करता हूं. वो 15 दिन बाद अपनी हार देखें. उनका नारा है बटेंगे तो कटेंगे लेकिन हम इसे टूटने नहीं देंगे और इसे लूटने भी नहीं देंगे.
कोल्हापुर में मंगलवार (5 नवंबर) को रैली के दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा कि प्रदेश विधानसभा चुनाव राज्य से प्यार करने वालों और इससे नफरत करने वाले लोगों के बीच मुकाबला है.
महाराष्ट्र से प्यार करने वाले MVA के साथ जुड़े हैं- उद्धव ठाकरे
ठाकरे ने आगे कहा, ''जो लोग महाराष्ट्र से प्यार करते हैं, वे विपक्षी महाविकास अघाड़ी के साथ जुड़े हुए हैं, जिसमें शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) शामिल हैं. आगामी चुनाव किसके बीच की लड़ाई है? उन्होंने जोर देकर कहा कि जो लोग राज्य से प्यार करते हैं और जो इससे नफरत करते हैं.''
बीजेपी की मदद करने वाले महाराष्ट्र के दुश्मन हैं- उद्धव ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने सत्तारूढ़ महायुति में शामिल बीजेपी पर सत्ता के लिए लोगों को धर्म और जाति के आधार पर बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि बीजेपी की मदद करने वाले लोग राज्य के दुश्मन हैं.
महाराष्ट्र में कब है विधानसभा का चुनाव?
बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. सोमवार (3 नवंबर) को नामांकन वापस लेने की समय सीमा खत्म होने के बाद महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए कुल 4,140 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 23 नवंबर को होगा.
आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join): https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8
Post a Comment