New Delhi. सैटकॉम स्पेक्ट्रम के लाइसेंस को लेकर केंद्र सरकार किसी को भी कोई ढील नहीं दी जाएगी. सरकार ने साफ किया है लाइसेंस पाने के लिए जिस तरह के नियमों का पालन करने की जरुरत है, उसे पूरा करने की जरुरत होगी. उसी के बाद आगे के प्रोसेस को बढ़ाया जाएगा और उसके बाद लाइसेंस दिया जाएगा. केंद्र सरकार ने ये तमाम संदेश उन तमाम कंपनियों को देने की कोशिश की है जो सैटेलाइट कंयूनिकेशन के लाइसेंस पाने का प्रयास कर रही हैं. इस लाइसेंस को हासिल करने के लिए एलन मस्क की स्टारलिंक ने भी अप्लाई किया है. देश के टेलीकॉम मिनिस्टर ने स्टारलिंक का नाम लेते हुए साफ कहा कि कि कंपनी को लाइसेंस तभी मिलेगा जब वो सभी मानदंडों को पालन करेगा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर केंद्रीय मंत्री ने किस तरह की जानकारी दी है.
एलन मस्क की कंपनी को संदेश
केंद्रीय टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली स्टारलिंक को भारत में सेवाओं के लिए लाइसेंस हासिल करने के वास्ते सभी मानदंडों का पालन करना होगा. मंत्री ने कहा कि सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर सभी आवश्यकताओं को पूरा करने की प्रोसेस में है. प्रोसेस पूरा होने के बाद उन्हें लाइसेंस मिल जाएगा. सिंधिया ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें (स्टारलिंक को) लाइसेंस हासिल करने के लिए सभी नियमों का पालन करना होगा. आपको इसे सुरक्षा के नजरिये से भी देखना होगा. वे ऐसा करने की प्रोसेस में हैं. एक बार सभी आवश्यकताएं पूरी हो जाने पर उन्हें लाइसेंस मिल जाएगा. फिलहाल सरकार ने भारती समूह समर्थित वनवेब और जियो-एसईएस के ज्वाइंट वेंचर जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशंस को लाइसेंस जारी किया है.
एलन मस्क की होगी भारत में एंट्री
सैटेलाइट कंयूनिकेशन के माध्यम से एलन मस्क भारत में एंट्री का प्रयास कर रही है. इसका कारण भी है. यहां की पॉपुलेशन और इंटरनेट यूज करने वालों की संख्या. जोकि दुनिया के बाकी पॉपुलेशन के मुकाबले काफी ज्यादा है. जानकारों के अनुसार सैटेलाइट कंयूनिकेशन के बाद एलन मस्क टेस्ला का प्लांट लगाने का भी ऐलान कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव से पहले एलन मस्क के भारत में आने की प्लानिंग थी, लेकिन उन्होंने अचानक से उसे कैंसिल कर चीन की ओर रुख कर लिया था. साथ ही जानकारी दी थी कि साल के अंत तक वो भारत आ सकते हैं. जोकि एलन मस्क की पहली भारत यात्रा होगी. उस यात्रा के दौरान उनकी मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी और बाकी मंत्रियों के साथ हो सकती है.
आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join): https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8
Post a Comment