'जब भी हिंदू बंटा, देश का एक हिस्सा अलग हुआ', 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर बोले गजेंद्र सिंह शेखावत - Bantenge to Katenge

👉

'जब भी हिंदू बंटा, देश का एक हिस्सा अलग हुआ', 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर बोले गजेंद्र सिंह शेखावत - Bantenge to Katenge


Jaipur. 
बंटेगे तो कटेंगे नारे को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार (12 नवंबर) को कहा कि इतिहास में जब-जब हिदुओं का बंटवारा हुआ है, तब-तब एक हिस्सा अलग हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर बंटवारे की राजनीति करने का आरोप भी लगाया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही देश को बांटने वाली राजनीति की है. 

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने हमेशा विभाजन की राजनीति की है. उन्होंने धर्म, संपत्ति, जाति और भाषा के आधार पर देश को बांटा है. अब वे लोगों को उनके कपड़ों के रंग के आधार पर बांटकर राजनीति करना चाहते हैं. भगवा हमारे सम्मान का प्रतीक रहा है. यह हमारे लिए राजनीति का विषय नहीं बल्कि आस्था का विषय है."

'बटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे पर क्या बोले शेखावत?

'बटेंगे तो काटेंगे' वाली टिप्पणी पर बीजेपी नेता ने कहा, "हमारे यहां कथाओं में लिखा है कि एकता में ही शक्ति है. अब तक जब भी हिंदुओं का बंटवारा हुआ है, वह हिस्सा देश से अलग हुआ है. मध्य एशिया के फारस से लेकर अफगानिस्तान और नेपाल तक, जिस तरह से भारत से अलग हुआ है, वह विभाजन के कारण ही हुआ है. यह इतिहास की किताबों में लिखा है."


आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join):  https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8 

Post a Comment

Previous Post Next Post