नागरिकों को वित्तीय धोखाधड़ी से बचाने दिल्ली सरकार ने बनाए नए नियम - Delhi Government

👉

नागरिकों को वित्तीय धोखाधड़ी से बचाने दिल्ली सरकार ने बनाए नए नियम - Delhi Government


नई दिल्ली.
दिल्ली में आतिशी सरकार ने नागरिकों को वित्तीय धोखाधड़ी से बचाने के लिए नए नियमन पेश किए है. इन नियमनों का उद्देश्य नागरिकों को धोखाधड़ी वाली निवेश योजनाओं से बचाना है.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने नियमों की घोषणा करते हुए कहा कि अधिक प्रतिफल का वादा करने वाले घोटालेबाजों के साथ किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी. लोगों को अधिक प्रतिफल का वादा करने वाली फर्जी योजनाओं के जरिये गुमराह किया जाता रहा है. जिससे उन्हें वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है.

ये नियम हमें इन योजनाओं की बारीकी से निगरानी करने और धोखेबाजों को जवाबदेह ठहराने में मदद करेंगे. सीएम आतिशी ने आगे कहा कि नए नियमन दिल्ली सरकार को धोखाधड़ी के मामलों से जुड़ी संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार देते हैं. चिट फंड व फर्जी रूप से अधिक प्रतिफल का दावा करने वाली निवेश योजनाओं से संबंधित मामलों में यह कार्यवाही की जाएगी.

आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join):  https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8 

Post a Comment

Previous Post Next Post