महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर चुनाव आयोग सख्त, अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश - CEC

👉

महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर चुनाव आयोग सख्त, अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश - CEC


मुंबई
। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं के विरुद्ध की गई अशोभनीय टिप्पणियों की निंदा की। उन्होंने अधिकारियों को ऐसी टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

सूत्रों के अनुसार, राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिह संधू के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने महिला नेत्रियों को निशाना बनाकर की गई अपमानजनक और अशोभनीय टिप्पणियों की निंदा की। अधिकारियों को ऐसे मामलों में कार्रवाई करने को कहा है।

राजनीतिक दलों को भी दिए थे निर्देश
पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला चुनाव अधिकारी, नगर निगम आयुक्त और निर्वाचन अधिकारी बैठक में शामिल हुए। चुनाव आयोग ने इससे पहले राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को निर्देश दिए थे कि वे ऐसे किसी भी कार्य, हरकत या बयानबाजी से बचें, जिसे महिलाओं के सम्मान और गरिमा के प्रतिकूल माना जाता हो।

सूत्रों ने बताया कि सीईसी ने कहा कि निजी जीवन के किसी भी पहलू की आलोचना नहीं की जानी चाहिए। बता दें कि हाल ही में शिवसेना (यूबीटी) के नेता अरविंद सावंत ने शिवसेना की मुंबादेवी से उम्मीदवार शाइना एनसी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join):  https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8 

Post a Comment

Previous Post Next Post