मुंबई। एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अब कोई भी ताकत कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं करा सकती, तो वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीधे कांग्रेस और शरद पवार को चुनौती दी है। शाह ने कहा कि आपकी चार पुश्तें भी आएंगी, तो भी अनुच्छेद 370 वापस नहीं आ पाएगा।
महाराष्ट्र में शाह की ताबड़तोड़ रैली
अमित शाह ने आज महाराष्ट्र में चार चुनावी सभाओं को संबोधित किया। चारों सभाएं पश्चिम महाराष्ट्र में थीं। सांगली में बोलते हुए शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 की वापसी को लेकर हो रहे हंगामे का जिक्र किया।
शाह ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी 75 वर्षों से अयोध्या में राममंदिर को लटकाती आ रही थी। राहुल गांधी अयोध्या नहीं गए, क्योंकि उन्हें वोट बैंक से डर लगता है। हम भाजपा वाले उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं। हमने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भी बनवाया और सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है।
उन्होंने महाराष्ट्र का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां भी तुष्टीकरण की राजनीतिक चल रही है। इसे रोकने का एकमात्र रास्ता भाजपा की सरकार है। महायुति की सरकार है।
सतारा में भी की रैली
शाह ने आज उस सातारा जिले में भी एक चुनावी सभा को संबोधित किया, जहां छत्रपति शिवाजी महाराज की एक गद्दी भी है। इसी गद्दी के वारिस छत्रपति उदयनराजे भोसले इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुने गए हैं।
शाह ने सातारा के कराड क्षेत्र में बोलते हुए कहा कि सातारा वीरों की भूमि है। राहुल बाबा अग्निवीरों को लेकर झूठ फैला रहे हैं। इनके झांसे में मत आइए। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा हमारे वायदे आपकी तरह नहीं होते। भाजपा का वायदा पत्थर की लकीर होता है। कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल में आपने वायदों का पिटारा खोला, और चुनाव जीत गए। अब तो आपके अध्यक्ष खरगे जी भी कह रहे हैं कि संभलकर वायदे करो।
आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join): https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8
Post a Comment