प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर द्वारा 29 अक्टूबर को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आईटीआई) में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस कैम्प में ब्रीम इम्पलायमेंट एण्ड इम्पावरमेंट डेवलपमेंट प्राईवेट लिमिटेड राजस्थान की कम्पनी भाग ले रही है। जिसमें क्वालिटि ऑपरेटर, मेंटेनेंस ऑपरेटर, प्रोडक्शन ऑपरेटर, सीएनसी एवं भीएमसी, हेल्पर के 60 पद के लिए बहाली होगी। शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक है। उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित। सैलरी 12500 से लेकर 22000 के साथ फूड एवं ट्रासंपोर्ट की सुविधा है। कार्य स्थल-भिवाड़ी, राजस्थान है। इच्छुक आवेदक एवं आवेदिकाएं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल पर पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11 बजे से निर्धारित है। जो आवेदक एवं आवेदिकाएं एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं, वही आवेदक एवं आवेदिकाएं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक एवं आवेदिकाएं निबंधित नहीं हैं, वे एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।
Post a Comment