Maharashtra Election 2024: बीजेपी-कांग्रेस का दबदबा, लेकिन श‍िवसेना-एनसीपी को क‍ितनी सीटें? आ गया आंकड़ा

👉

Maharashtra Election 2024: बीजेपी-कांग्रेस का दबदबा, लेकिन श‍िवसेना-एनसीपी को क‍ितनी सीटें? आ गया आंकड़ा

नामांकन के चंद घंटे बचे हैं, लेकिन अभी भी महाराष्‍ट्र व‍िधानसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा फाइनल नहीं हो पाया है. कांग्रेस और ठाकरे गुट के बीच टशन की वजह से महाव‍िकास अघाड़ी में जबरदस्‍त टक्‍कर है, तो महायुत‍ि में भी 28 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. सोमवार को बीजेपी ने 25 कैंड‍िडेट की नई ल‍िस्‍ट जारी की. इससे तय हो गया क‍ि महायुत‍ि में बीजेपी और महाव‍िकास अघाड़ी में कांग्रेस का दबदबा रहने वाला है. लेकिन श‍िवसेना और एनसीपी को क‍ितनी सीटें मिलेंगी, आइए जानते हैं.

महाराष्‍ट्र व‍िधानसभा में कुल 288 सीटें हैं. महायुत‍ि की बात करें तो बीजेपी ने अब तक 146 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान कर द‍िया है. एकनाथ शिंदे गुट की श‍िवसेना ने 65 सीटों पर प्रत्‍याशी उतार द‍िए हैं, तो अज‍ित पवार गुट वाली एनसीपी ने 49 सीटों पर उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान क‍िया है. यानी अब तक 260 सीटों पर कैंडिडेट तय क‍िए जा चुके हैं. लेकिन 28 सीटों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. ये सीटें शिंदे गुट की श‍िवसेना और बीजेपी की बताई जा रही हैं. इससे साफ है क‍ि‍ बीजेपी कम से कम 150 सीटों पर यहां चुनाव लड़ने जा रही है. 2019 में बीजेपी ने यहां पर 161 सीटों पर कैंड‍िडेट उतारे थे.

महायुति

BJP- 146

शिवसेना (शिंदे गुट)- 65

NCP (अजित गुट)-49

टोटल- 260

वहीं महाव‍िकास अघाड़ी की बात करें, कांग्रेस ने अब तक 101 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं. पहले कहा जा रहा था क‍ि शायद यह 95-95-95 फार्मूला होगा, लेकिन राहुल गांधी की नाराजगी के बाद कांग्रेस ने 100 से ज्‍यादा सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान कर द‍िया. उद्धव गुट की श‍िवसेना ने अब तक 85 सीटों पर कैंड‍िडेट द‍िए हैं. जबक‍ि शरद पवार गुट की एनसीपी ने 76 सीटों पर उम्‍मीदवार उतारे हैं. महाव‍िकास अघाड़ी में भी अभी 26 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है.

कांग्रेस- 101

शिवसेना (UBT)- 85

NCP (शरदचंद्र पवार)- 76

टोटल- 262

कुल सीट्स- 288

महायुत‍ि में ज‍िन सीटों पर पेच फंसा हुआ है, इनमें से कई ऐसी हैं, जहां पर एकनाथ शिंदे और अज‍ित पवार के काफी मजबूत नेता हैं. लेकिन बीजेपी वहां पर अपनी दावेदारी कर रही है. वहीं, कुछ सीटें ऐसी भी हैं जो बीजेपी की गढ़ रही हैं, लेकिन शिंदेगुट उस पर दावा ठोंक रहा है. इसलि‍ए फैसला नहीं हो पा रहा है.

आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join):  https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8 

Post a Comment

Previous Post Next Post