भारवंशियों में ढीली पड़ रही कमला हैरिस की पकड़, चुनाव से पहले कमाल कर रहे डोनाल्‍ड ट्रंप

👉

भारवंशियों में ढीली पड़ रही कमला हैरिस की पकड़, चुनाव से पहले कमाल कर रहे डोनाल्‍ड ट्रंप

 


अमेरिका में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. 5 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. सत्‍तारूढ़ डेमोक्रेट की ओर से कमला हैरिस चुनाव मैदान में हैं, जबकि रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्‍ड ट्रंप उन्‍हें चुनौती दे रहे हैं. मतदान से महज कुछ दिन पहले ही एक सर्वे में चौंकाने वाली बात सामने आई है. भारतवंशी वोटर्स के रवैये में ऐतिहासिक बदलाव देखा गया है. सर्वे में भारतवंशी वोटरों के बीच जहां कमला हैरिस की पकड़ ढीली पड़ती दिख रही है तो वहीं डोनाल्‍ड ट्रंप मजबूत हुए हैं. जेंडर डिफरेंस के साथ ही अमेरिका में पैदा हुए भारतीय मूल के वोटर्स और अन्‍य भारतवंशी मतदाताओं के राजनीतिक रुझान में भी अंतर देखा गया है.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए मतदान से ठीक पहले रहने वाले भारतवंशी वोटर्स की नब्‍ज टटोली गई है. ‘2024 इंडियन-अमेरिकन एटीट्यूड्स सर्वे’ (IAAS) में चौंकाने वाले फैक्‍ट्स सामने आए हैं. सर्वे में डेमोक्रेट की ओर से राष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवार कमला हैरिस भारतवंशी वोटर्स के बीच लोकप्रिय तो हैं, लेकिन अमेरिका के बड़े समुदायों में से एक में उनकी पकड़ ढीली पड़ी है. दूसरी तरफ, रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप के सपोर्ट में वृद्धि दर्ज की गई है. IAAS के आंकड़ों के मुताबिक, 61 फीसद भारतवंशी वोटर्स कमला हैरिस के समर्थन में हैं, जबकि डोनाल्‍ड ट्रंप को 31 प्रतिशत का सपोर्ट हासिल है. बता दें कि साल 2020 में ट्रंप को 22 फीसद भारतवंशियों का समर्थन ही हासिल था. इस तरह नवंबर में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव के मतदान से ठीक पहले ट्रंप के सपोर्ट बेस में 9 फीसद की उल्‍लेखनीय बढ़ोतरी हुई है.

कमला हैरिस के सपोर्ट में गिरावट

IAAS के आंकड़ों की मानें तो भारतवंशियों के बीच कमला हैरिस की लोकप्रियता में कमी आई है. कमला को 61 फीसद भारतवंशियों ने अपनी पसंद बताया है. चार साल पहले यह आंकड़ा 68 प्रतिशत था. इस तरह डेमोक्रेट्स कैंडिडेट कमला हैरिस की पकड़ भारतवंशियों के बीच ढीली पड़ी है. बता दें कि चार साल पहले कमला हैरिस ने जो बाइडन का सपोर्ट किया था. गौरतलब बात यह है कि डेमोक्रेट के लिए भारतवंशी ट्रेडीशनल वोट बैंक रहे हैं, ऐसे में इस समुदाय में खिसकती जमीन चिंता का सबब है. सर्वे रिपोर्ट में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है. अमेरिका में पैदा हुए भारतीय मूल के युवा वोटर्स का झुकाव रिपब्लिकन पार्टी की ओर ज्‍यादा है, जबकि नैचुरालाइज्‍ड भारतवंशी सिट‍िजन (हासिल की गई नागरिकता) का रुझान डेमोक्रेट की तरफ ज्‍यादा है.

अमेरिका में 52 लाख भारतवंशी

अमेरिका में भारतवंशी का समुदाय बड़ी कम्‍यूनिटी में से एक है. यहां तकरीबन 52 लाख भारतवंशी हैं. इनमें से 22 लाख वोटर्स हैं. ऐसे में इस समुदाय की अनदेखी करना किसी भी पार्टी के लिए संभव नहीं है. चुनाव से ठीक पहले आई सर्वे रिपोर्ट में भारतवंशियों के बीच डेमोक्रेट्स की खिसकती जमीन कमला हैरिस के लिए कतई शुभ संकेत नहीं है. बता दें कि अमेरिका में राष्‍ट्रपति पद के लिए 5 नवंबर 2024 को वोटिंग होनी है. कमला हैरिस मौजूदा उपराष्‍ट्रपति हैं, जबकि डोनाल्‍ड ट्रंप अमेरिका के राष्‍ट्रपति रह चुके हैं.


आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join):  https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8 

Post a Comment

Previous Post Next Post