एक दिवसीय रोजगार शिविर पांच अक्टूबर को, दो कंपनियां लेगी भाग

👉

एक दिवसीय रोजगार शिविर पांच अक्टूबर को, दो कंपनियां लेगी भाग



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर की ओर से 5 अक्टूबर को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आईटीआई) के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया जायेगा। जिसमें स्वतंत्रा माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड एवं फलयूग्रीड लिमिटेड कंपनी भाग ले रही है। स्वतंत्रा माइक्रो फाइनेंस कंपनी में एसएफओ एवं आरओ कोलेक्शन के 30 पदों के लिए बहाली ली जाएगी। शैक्षणिक योग्यता दसवीं एवं आईटीआई है। वेतन-11000 के साथ ईपीएफ, ईएसआईसी एवं इन्सेटिव है। उम्र सीमा 18-30 वर्ष है। फलयूग्रीड लिमिटेड में मीटर इन्सटॉलर एवं सर्वेयर के 50 पदों के शैक्षणिक योग्यता बारहवीं, आईटीआई, डिप्लोमा चाहिए। वेतन-12000 से 15000 के साथ इन्सेटिभ है। उम्र-21-45 वर्ष है। कार्यस्थल-बिहार एवं नवादा है। इच्छुक आवेदक एवं आवेदिकाएं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैंप में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। जो आवेदक एवं आवेदिकाएं एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं, वही कैंप में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक एवं आवेदिकाएं निबंधित नही हैं, वे आवेदक एवं आवेदिकाएं एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post