प्रतिनिधि विश्वास के नाम
हिसुआ:
तामिलनाडु के पलियासी बरम स्थित माउंट फोर्ट सेनेटरी अकादमी में 27 से 29 सितंबर तक आयोजित 18वीं राष्ट्रीय सब जूनियर और जूनियर फ्लोर बॉल चैंपियनशिप में बिहार फ्लोर बोर्ड बालक की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर 14 बिहार राज्य बालक फ्लोर बॉल टीम ने पहली बार खेलते जीत हासिल की। वहीं अंडर-19 बालक फ्लोर बॉल टीम कड़ा मुकाबला करते हुए उपविजेता बनी। अंडर 14 में बिहार टीम ने फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र टीम को एक गोल से हराकर जीत हासिल की। अंडर-19 में बिहार की टीम महाराष्ट्र टीम से तीन गोल से हार कर उपविजेता रहे। अंडर-19 बालिका टीम केरला अंडर 19 फ्लोर बॉल बालिका टीम के साथ ड्रॉ रही तथा गुजरात से एवं मध्य प्रदेश से एक ही गोल से हार गई।
बिहार प्रदेश टीम का दस दिवसीय प्रशिक्षण हिसुआ के पाली गांव में हुआ था। जिसमें फाइनल खिलाड़ियों का चयन हुआ था और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तामिलनाडु भेजा गया था। अंडर 14 बालक टीम विजेताओं में अमन कुमार, वैभव राज, ऋतुराज, पीयूष कुमार, युवराज, हर्ष कुमार, साहिल कुमार, पीयूष कुमार, मयंक शर्मा, साहिल कुमार, नीतिश शर्मा, आयुष कुमार, कन्हैया कुमार, मुख्य कोच सह संरक्षक सौरभ कुमार हिसुआ आदि थे। बालिका टीम में राजनंदनी कुमारी, नैना कुमारी, काजल कुमारी, रिया कुमारी, कशिश कुमारी, निक्की कुमारी तथा कोच मुस्कान कुमारी आदि थे। बालक और बालिकाओं की टीम के बेहतर करने पर नवादा फ्लोर बॉल संघ के सचिव परमेंद्र कुमार, अध्यक्ष जवाहर पासवान, हिसुआ नप अध्यक्षा पूजा कुमारी, उपाध्यक्ष टिंकू कुमार, डायरेक्टर सुबोध कुमार, मैनेजर सौरभ कुमार आदि ने बधाई दी है।
Post a Comment