नवादा में डीएम-एसपी के नेतृत्व में शहर में निकला फ्लैग मार्च

👉

नवादा में डीएम-एसपी के नेतृत्व में शहर में निकला फ्लैग मार्च



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के नेतृत्व में नवादा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। मेला व पूजा के दौरान शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई। कहा कि प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सीसीटीवी एवं ड्रोन से मेला क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। असामाजिक तत्वों पर पर प्रशासन की सख्त नजर रहेगी। सभी पूजा पंडालों में एवं भीड़-भाड़ इलाकों में पुलिस पदाधिकारी एवं जोनल दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समाहरणालय परिसर से अस्पताल रोड होते हुए केएलएस कॉलेज, इंदिरा चौक से स्टेशन रोड, सोनारपट्टी रोड होते हुए पुल पार अंसार नगर, मस्तानगंज तक, सद्भावना चौक एवं गोंदापुर से नारदीगंज रोड से विजय बाजार आदि इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान लोगों को त्योहार में शांति व सदभाव बनाए रखते हुए मिलजुल कर दुर्गापूजा का त्योहार मनाने की अपील की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post