आकर्षक फूलों का सजावट बना आकर्षण केंद्र

👉

आकर्षक फूलों का सजावट बना आकर्षण केंद्र


रजौली में नवनिर्मित दुर्गा मंदिर खुला पट, भक्तों की उमड़ी भीड़


रजौली के नीचे बाज़ार के धनार्जय नदी के तट पर स्थित राज शिव मंदिर श्री दुर्गा पूजा समिति में वर्षों से मातारानी की प्रतिमा स्थापित हो रही है। नवरात्रि के शुभ सप्तमी के अवसर पर मातारानी का पट खुलते ही दर्शन को भीड़ उमड़ पड़ी।


 *2006 से लगातार हो रही स्थापना*


राज शिव मंदिर श्री दुर्गा पूजा समिति नीचे बाज़ार रजौली के अध्यक्ष ललन कंधवे ने बताया कि 2006 में पहली बार मातारानी की मूर्ति स्थापित की गयी थी। उसके बाद से अबतक भक्तों के द्वारा मूर्ति स्थापित हो रही है। बीते फरवरी माह में नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में भव्य महायज्ञ आयोजित कर उड़ीसा के कारीगरों द्वारा निर्मित सुंदर माँ दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई है। 


 *भक्तों की पुरी होती है मनोकामना* 


इस वर्ष नवनिर्मित दुर्गा मंदिर के गर्भगृह में स्थापित दुर्गा माँ की मूर्ति को ही संपूटीत दुर्गा पाठ के द्वारा पूजा किया जा रहा है। ऐसी मान्यता है कि यहाँ माँ दुर्गा के पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामना पुरी होती है।


*खूबसूरत फूलों से की गई मंदिर की सजावट*


राज शिव मंदिर श्री दुर्गा पूजा समिति के उपाध्यक्ष राहुल साहू ने बताया कि इस वर्ष नवरात्रि के  अवसर पर पूरे नीचे बाज़ार रजौली को संश्लेषित फूलों से सजाया जा रहा है, वहीं नवनिर्मित दुर्गा मंदिर को खूबसूरत कच्चे फूलों से सजावट की जा रही है, जो धर्म प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उज्ज्वल कुमार ने बताया कि इस वर्ष बंगाल से आए कार्यक्रमों के द्वारा नीचे बाजार रजौली में सुंदर एंट्री गेट बनाया गया है, जो लोगों के लिए सेल्फी स्पॉट बना हुआ है।


 *महाअष्टमी एवं महानवमी को किया जाएगा महाप्रसाद वितरण*


राज शिव मंदिर श्री दुर्गा पूजा समिति के सचिव उज्ज्वल कौशिक ने बताया कि माता रानी के पट खुलने के उपरांत महाअष्टमी से लगातार महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। सक्रिय सदस्य सूरज चौधरी ने समस्त भक्तों से महाप्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है। उन्होंनें कहा है कि मातारानी का महाप्रसाद ग्रहण करने से पुण्य व यश की प्राप्ति होती है।


 *क्या कहते हैं स्थानीय वार्ड पार्षद  प्रतिनिधि* 


स्थानीय वार्ड नंबर 6 के वार्ड  पार्षद प्रतिनिधि सुमित सिंह ने बताया कि नवरात्रि में नीचे बाजार में स्थापित होने वाली मां दुर्गा की मूर्ति को देखने के लिए लोगों का ताता लगा रहता है। सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। तथा जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरों कि भी व्यवस्था की गई है |


 *मेले और ठेले का रहता है आयोजन* 

नवरात्रि में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी प्रत्येक वर्ष यहां लगाए जाते हैं। इस वर्ष आसमान-तारा, नौका व छोटे बच्चों के लिए झूले लगाए गए हैं, जिसे देख प्रखंड क्षेत्र के बच्चों में खुशी की लहर देखी जा रही है। क्षेत्र के बच्चे अपने अभिभावक के साथ झूला झूलने आ रहे हैं। पूरे नीचे बाज़ार दर्जनों चाट,चाऊमीन, गुपचुप,पूजा सामाग्री, खिलौनों कि दुकानें से भरा पड़ा रहता  है।


 *आयोजन में लगे हैं सदस्यगन*


राज शिव मंदिर श्री दुर्गा पूजा समिति नीचे बाज़ार रजौली में नवरात्रि के लेकर सदस्यगन लगे हुए हैं। सदस्यों में राजा कुमार, अम्बिका वर्मा, पवन रविदास, नीरज सेठ के साथ-साथ आर्यन, रिशु, तेजस, गौरव, उज्ज्वल, सौरव, सोनू नि:स्वार्थ भाव से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post