अपहृत बच्ची बरामद, जिंदा कारतूस के साथ अपहर्ता गिरफ्तार

👉

अपहृत बच्ची बरामद, जिंदा कारतूस के साथ अपहर्ता गिरफ्तार



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

नरहट थाना क्षेत्र से अपहृत एक बच्ची को पुलिस ने तीन घंटे के अंदर बरामद कर लिया। बच्ची को नवादा नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर से बरामद किया गया। साथ ही अपहरण के आरोप में नरहट थाना क्षेत्र के देवरा गांव निवासी स्व. राजाराम सिंह के पुत्र कुंदन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से चार जिंदा कारतूस व दो मोबाइल भी बरामद किए गए। एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि नरहट पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बच्ची का अपहरण कर लिया गया है। बच्ची के परिजनों ने एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें उसकी बच्ची का अपहरण कर धमकाया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित एसआईटी ने तकनीकी अनुंसधान की मदद से महज तीन घंटे के अंदर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही अपहर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post